मकान मालिक सपरिवार गए थे शादी समारोह में, पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ

Share:-

उदयपुर, 1 मई(ब्यूरो)। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक मकान से नकदी तथा जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर की इस घटना का पता देर रात उस समय लगा जब सभी लोग वैवाहिक समारोह के घर लौटै और सारा सामान बिखरा पाया। चोरी करने वालों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुए हैं, जिनके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ढीकली—पिंडवाड़ा हाईवे स्थित नाकोड़ा पार्श्वनाथ विहार में रहने वाले देवी लाल माली सपरिवार विवाह समारोह में भाग लेने गए थे। वह रात दस बजे लौटे और पाया कि मकान के सभी कमरों में सामान बिखरा था। चोर उनके घर से नकदी तथा सोने—चांदी के जेवरात लेकर भाग निकले, जो लाखों रुपए कीमत के बताए। सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि चोर रविवार दोपहर एक बजे ब्रेजा कार से आए थे। घर के पास गाडी पार्क करके वह मुख्य गेट तक पहुंचे। घर पर ताला लगा होने के बावजूद उन्होंने कुछ देर तक उन्होंने घर की बेल भी बजाई। जिसके बाद वह घर के अंदर घुस गए और लगभग आधे घंटे उन्होंने घर में बिताए। इस बीच उन्होंने नकदी तथा सोने—चांदी के जेवरात तलाश लिए और उन्हें लेकर फरार हो गए।
विवाह समारोह से लौटने के बाद रात दस बजे जब वह घर लौटे तो चोरी का पता चला। इसकी सूचना तत्काल प्रतानगर थाना पुलिस को दी। जिस पर रात 11 बजे पुलिस उनके घर पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरों की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक उनके बारे में किसी तरह सुराग नहीं लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *