रतनगढ़ 28 अप्रैल। तहसील के गांव लोहा-खोथड़ी रोड पर आज शुक्रवार को बाईक पर सवार दो युवकों को एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि लोहा से खोथड़ी रोड़ पर दो संदिग्ध युवक बाईक के साथ खड़े हैं, जिस पर एएसआई छगनलाल मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचकर वहां पर खड़े दोनों युवकों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने 19 वर्षीय साहिल भिश्ती एवं 20 वर्षीय ओमप्रकाश नाई निवासी बीकानेर को आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि इन लोगों ने 26 अप्रैल की रात बीकानेर में आसिफ के घर के सामने दो राउंड फायर किए थे। पुलिस गिरफ्तार युवकों का अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में गहनता से जांच में जुटी।
2023-04-28