जोधपुर। शहरों और गांवों में सभी जगह इन दिनों महंगाई राहत शिविरों की चर्चा है। इन शिविरों में मिल रहे लाभों की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में लाभार्थियों के समूह जिस तरह इन शिविरों में आकर लाभ पा रहे हैं, उसे देख इनकी रंगत किसी लोकोत्सव से कम नहीं दिख रही।
हर शिविर की यही कहानी है। अभावों और समस्याओं से दो-चार होते रहने वाले गरीब लोग खाली हाथ आ रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर खुशी-खुशी घर लौट रहे हैं। लाभान्वित भी खुश और घर वाले भी। बड़ी संख्या में ग्रामीण रोजाना इन शिविरों का लाभ पा रहे हैं। इन्हीं में हैं ग्राम पंचायत सुरपुरा खुर्द के प्रभुराम जिन्हें महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत इंदिरा गांधी गैंस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना, घरेलू मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना-कृषि, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना समेत कुल 9 योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत की जन हितैषी मंशा और प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया। प्रभुराम कहते हैं कि सामान्य आर्थिक स्थिति तथा पारिवारिक जिम्मदारियों के निर्वहन में राज्य सरकार द्वारा मिली इस राहत से अब घर खर्च में महंगाई से राहत मिलेगी। सरकार का आभार जताते हुए वे कहते हैं कि महंगाई से लड़ाई में हम अकेले नहीं है बल्कि कल्याणकारी सरकार का हाथ सदैव हमारे साथ है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सराहना में शब्द बौने लगते हैं।
जैसा नाम-वैसा काम
प्रदेश सरकार द्वारा जिस मंशा से महंगाई राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं वे अपनी उपलब्धियों के कारण न केवल अपना नाम बल्कि पूरी-पूरी उपादेयता भी अच्छी तरह सिद्ध कर रहे हैं। लाभान्वितों से लेकर आम ग्रामीणों तक सबका यही कहना है कि जैसा नाम-वैसा काम। ये शिविर सच्चे अर्थों में आम जनता को महंगाई से राहत देने वाले सिद्ध हो रहे हैं। जोधपुर जिले के मथानिया गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर से लाभान्वित ग्रामीण खेमाराम कहते हैं कि महंगाई के मौजूदा दौर में बढ़ते जा रहे घर खर्च और परिवार की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने दूरदर्शिता रखते हुए कैंपों का आयोजन किया है, इसे आम जन में खूब पसन्द किया जा रहा है। लोग लम्बे समय से चाहते थे कि ऐसा कुछ हो जिससे कि आमजन के लिए जीवन निर्वाह में आने वाली मुश्किलें कम हों और आसानी से जीवनयापन होता रहे। सरकार ने लोगों के दिल को पढ़ा और अपनी ओर से पहल करते हुए राहत कैंपों को चला दिया।
राहत पाकर आसान हुई जिन्दगी
जिले के मथानिया में लगे महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी मिलने पर जिज्ञासा में भरे ग्रामीण श्री मदनलाल भी वहाँ चले आए। तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा जो उनकी जिन्दगी के लिए लाभकारी होगा। पर हुआ कुछ ऐसा कि जब लौटने लगे तो उनके पास था सरकार का तोहफा। हुआ यूं कि अपने पड़ोसी के कहने पर मदनलाल भी अपने क्षेत्र में आयोजित महंगाई राहत कैंप में आये और यहाँ शिविर प्रभारी प्रमोद सीरवी से उन्हें जानकारी मिली कि इस कैंप में पंजीयन करवाने से उन्हें इंदिरा गांधी गैंस सिलेण्डर, सब्सिडी योजना अंतर्गत मात्र 500 रुपए में गैस सिलेण्डर का लाभ, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना अंतर्गत पशु बीमा का लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत न्यूनतम 1000 रुपए की पेंशन का लाभ, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलू के अंतर्गत 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।