झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र सहित कई गांवों और कस्बों में गिरे छोटे से मध्यम आकार के ओले,सफेद चादर
बिछा दी.झालावाड़ जिले में आज एक बार फिर मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला और दोपहर बाद जिले के विभिन्न कस्बों में धूल भरी आंधी चली। इसके साथ ही जिले के मनोहरथाना क्षेत्र सहित कई गांवों और कस्बों में छोटे से मध्यम आकार के ओलावृष्टि की भी सूचना मिल रही है।
झालावाड़ जिले में 2 दिन पूर्व भी अचानक बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिसके 2 दिन बाद आज एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया और दोपहर होते-होते काले बादलों का डेरा लग गया। इस दौरान करीब 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चली। हालांकि तेज हवाओं के कारण झालावाड़ शहर के नागरिकों को गर्मी से खासी राहत मिल गई, लेकिन झालावाड़ जिले के ही मनोहरथाना क्षेत्र में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की भी सूचना है। भारतीय किसान संघ पदाधिकारी मुकेश लोधा के अनुसार मनोहरथाना क्षेत्र के दांगीपुरा, मनोहरथाना, कामखेड़ा, भोजपुर, पिंडोला, टोडरा सहित कई ग्रामीण अंचल में छोटे से मध्यम आकार की ओलावृष्टि हुई है। किसानों द्वारा खेतों में अधिकांश फसल काट ली गई है, ऐसे में किसी भी किसान को नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन अनाज मंडियों में इन दिनों जींस की भारी आवक है, जिसके चलते अनाज व्यापारियों और जींस का बेचान करने पहुंचे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो झालावाड़ जिले में अगले 2 दिन और मौसम में बदलाव इसी तरह जारी रह सकता है।
2023-04-28