पदयात्रा के दौरान घर-घर दी शिविर की जानकारी।
कोटा, 28 अप्रैल : महंगाई से राहत शिविरों को लेकर आमजन में उत्साह का माहौल है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू करके प्रदेशवासियों को महंगाई से मुकाबला करने के लिए बड़ी राहत प्रदान की। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में सिर्फ राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां केंद्र सरकार की गलत नीतियों से हो रही महंगाई का मुकाबला करने के लिए बड़ी राहत प्रदान की जा रही है। आमजन को सरकार की योजनाओं पर पूरा भरोसा है इसीलिए शिविरों में जनता उमड़ रही है। सरकार पर जनता का मजबूत भरोसा दुबारा कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहा है। जनता आगे आकर खुद कह रही हैं कांग्रेस सरकार ही जनता की सरकार है।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत मंत्री धारीवाल के नेतृत्व में निकाली जा रही पद यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी है ।
शुक्रवार को पटरी पार क्षेत्र के वार्ड 42 में पदयात्रा पहुंची। वार्ड के रामदास नगर से पदयात्रा का शुभारंभ हुआ जहां क्षेत्रवासियों ने मंत्री शांति धारीवाल और पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल का जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान मंत्री शांति धारीवाल और अमित धारीवाल वार्ड की गली मोहल्लों में पहुंचे क्षेत्रवासियों से राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाने और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील कर क्षेत्र के विकास कार्यों एवं समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समाधान के निर्देश भी दिए। पदयात्रा रामदास नगर की सभी गलियों से होकर गुजरी जहां जगह-जगह पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया वहीं लक्ष्मी विहार क्षेत्र के सभी गलियों में पदयात्रा पहुंची जहां मंत्री शांति धारीवाल और अमित धारीवाल ने राहत कैंपों के बारे में भी क्षेत्र वासियों को जानकारी दी वही शुक्रवार को दूसरी पारी में शाम को भी मंत्री धारीवाल के नेतृत्व में पदयात्रा वार्ड नंबर 42 में पहुंची जहां लश्करी बस्ती, गोपाल विहार मोती नगर, भागा जी की डोली सहित वार्ड की विभिन्न गलियों में घर घर पहुंची जहां क्षेत्र के लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया मंत्री धारीवाल ने समस्याओं को भी सुना और राहत शिविर के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। पदयात्रा के दौरान पार्षद हुकुम चंद बेरवा, मंडल अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, विजय मीणा, विनोद धवन, रघुवीर नागर , अजय नागर सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 1 हाथ से जोड़ो हाथ पदयात्रा में महंगाई राहत कैंप के बारे में जानकारी देते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एवं उनके पुत्र अमित धारीवाल