देवनारायण बोर्ड चेयरमैन एवं विधायक नदबई ने मालपुरा में पीडि़त परिवारों व घायलों से मुलाकात की

Share:-

टोंक : देवनारायण बोर्ड चेयरमैन एवं विधायक नदबई जोगिंदर सिंह अवाना ने मालपुरा में पथराव मामले में पीडि़त परिवारों व घायलों से मुलाकात की। राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने की बात कही। शुक्रवार को बोर्ड के अध्यक्ष पुरानी तहसील में हुई पत्थरबाजी के मामले में परिवार जनों से मुलाकात कर कुशल क्षेमपूछकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। इस दौरान पीडि़त परिवारों ने पूरी घटना से अवगत कराया और मामले में कार्रवाई की मांग की। इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जरूर न्याय मिलेगा और सरकार से घटनाक्रम में हुए नुकसान के मुआवजा की मांग भी करूंगा। वही अध्यक्ष ने घरों पर किए गए पथराव का भी मौका मुआयना किया। इसके पश्चात बोर्ड अध्यक्ष ने मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे बाबा अन्नपूर्णा उर्फ अंकित टाक के अनशन के 12 वें दिन आमरन स्थल पर पहुंचकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, इस पर बाबा ने कहा कि आप सरकार में मंत्री हो तो मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जावे, जिस पर मंत्री ने कहा कि आपकी बात को जरूर मुख्यमंत्री के पास रखूंगा और मालपुरा को जिला बनाने की पैरवी करूंगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने माल्टो को जिला बनाने के लेकर रामलुभाया कमेटी से कभी कोई मांग नहीं की, अगर मालपुरा को जिला बनाने की मांग की जाती तो अवश्य पूरी होती। वही देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष के मालपुरा आगमन पर पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी, भाजपा नेता नंदकिशोर सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, पार्षद युधिस्टर सिंधी, सोजी राम शर्मा, महेंद्र गवारिया, सुरेंद्र राव सहित कई लोगों द्वारा स्वागत किया गया। वही इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड अध्यक्ष से नगरपालिका में कर्मचारियों की कमी से अवगत कराया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष के साथ बोर्ड जिला प्रतिनिधि बच्छराज चौहान, मणिशंकर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *