टोंक, 28 अप्रैल (ब्यूरो) : टोंक के एडीजे कोर्ट ने हत्या के 3 साल पुराने मामले में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही आरोपियों पर 35 हजार 700 रुपए का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया है। दरअसल 28 जुलाई 2020 को पुरानी टोंक थाना अंतर्गत बटवालान मोहल्ले में मोहम्मद नदीम पर कसीम, वसीम और मोहसीन समेत कई लोगों ने तलवार, सरिये और चाकू से हमला कर दिया था जिसमे नदीम की उपचार के दौरान मौत हो गई थी इस मामले में मोहम्मद शकील की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू करते हुए 29 सितंबर 2020 वसीम, कसीम और मोहसिन के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था, इस पर अभियोजन पक्ष की ओर से 18 गवाह और 27 दस्तावेज पेश किया और आरोपियों पर जुर्म प्रमाणित होने पर अपर जिला न्यायाधीश ने तीनों आरोपियों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कठोर कारावास और 35 हजार 700 रुपए का कठोर कारावास की सजा सुनाकर हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया इस मामले में खास बात यह सामने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि 30 अप्रैल तक मामले का निस्तारण नही हुआ तो आरोपियों को बेल दे दी जाएगी बताया जा रहा है आरोपियों में कसीम ने जमानत के लिए स्थानीय कोर्ट का अलावा दो बार हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी फिलहाल मामले में कोर्ट ने आरोपी तीनो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया है।
2023-04-28