हरमाड़ा , 28 अप्रैल (ब्यूरो):
जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर का खुलासा करते हुए खरीददार सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोडिंग टेंपो का बॉडी इंजन बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि परिवादी कृष्ण कुमार पुत्र ओमपकाश गांव लोरीकापुरा थाना मुरैना जिला मुरैना मध्य प्रदेश हाल बाहुबली नगर निवारू रोड झोटवाड़ा ने, 23 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया था कि मैं लोडिंग टेंपो चलाता हूं जो फर्म श्री निधि एंटरप्राइजेज प्रदीप कुमार शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है जिसको मैं 5 साल से चला रहा हूं टैंपू को मैंने फिलिपकार्ड कंपनी रोड नंबर 6 विश्वकर्मा में लगा रखा है मैंने लोडिंग टेंपो को 23 अप्रैल शाम 5 बजे फिलिपकार्ड कंपनी के बाहर खड़ा करके घर चला गया था जहां 24 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे आकर देखा तो टेंपो मुझे नहीं मिला मैंने खूब आसपास तलाशा लेकिन मुझे नहीं मिला इस पर परिवादी ने थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर फैक्ट्री कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले वही मुखबीरो इस घटना के बारे में सूचनाएं प्राप्त की और संभावित आरोपियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर घटना की डिटेल चेक कर आरोपियों का रूट तैयार कर तलाश शुरू की इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज की तलाश से उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू में एक कबाड़ी तक पुलिस पहुंची कबाड़ी के गोदाम में चेक किया तो टेंपू की बॉडी मिली जिसको पुलिस ने बरामद किया वहीं पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक कुंदन असवाल से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार किया गया वही टैंपू को चुराए हुए बदमाश रमेश कुमावत को गिरफ्तार किया गया, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने टेंपो का इंजन व चेचिस को भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी पहले घटनास्थल के आसपास फैक्ट्री में काम करने के बहाने घूमते और फैक्ट्री में काम पर लग जाते इसके बाद संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर रेकी करते तथा कुछ दिन रेकी करने के बाद काम छोड़कर मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते।
2023-04-28