व्यापारियों को ब्लैकमेल कर रही दिल्ली की गैंग -बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप में जेल की धमकी

Share:-

जयपुर, 27 अप्रैल (ब्यूरो): दिल्ली की एक गैंग पर चुन-चुनकर व्यापारियों को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं। गिरोह बलात्कार और धोखाधड़ी के झूठे मामलों में फंसाकर जबरन वसूली कर रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
गुरुवार को समाजसेवी रिचा सैनी और एडवोकेट गगन शर्मा एवं लोकेश पंडित ने पत्रकार वार्ता में इस गैंग पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बैठा विकास गर्ग ब्लैकमेलर गैंग को ऑपरेट कर रहा है। प्रतिष्ठित व्यापारियों के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी के झूठे मामले दर्ज करवाकर गैंग उन्हें डरा-धमका कर वसूली कर रही है।

हड़पी चार करोड़ की संपत्ति
आरोप है कि गैंग ने अहमदाबाद की करीब 4 करोड़ रुपए की दुकान से संबंधित झूठा मामला व्यापारी के खिलाफ शाहजहांपुर जिला भिवाड़ी थाने में दर्ज कराया, जबकि यह क्षेत्राधिकार नहीं था। गैंग ने जबरन वसूली के लिए संम्पत्ति विकास गर्ग की कंपनी के जरिए खरीदी गई थी। बदले में विक्रेता को अहमदाबाद के व्यापारी को सौंपे गए चैक बाउंस करवा दिए। आरोप है कि विकास गर्ग ने बहुत कम मात्रा में किए भुगतान के आधार पर रजिस्ट्री करवाकर मिलीभगत के चलते 4 करोड़ की संपत्ति पर पीएनबी से 28 करोड़ रुपए का ऋण ले लिया। आरोप है कि गिरोह अब राजस्थान के पीडि़त व्यापारियों पर झूठे मामले दर्ज करवाकर राजिनामा के नाम पर पैसे मांग रहा है। गैंग ने करीब 56 से ज्यादा व्यापारियों को टारगेट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *