जोधपुर। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय अन्तर्गत महाविद्यालय के स्नातकोत्तर शरीर रचना विभाग द्वारा आगामी 28-29 अप्रैल को स्नातकोत्तर आयुर्वेद संस्थान में मर्म चिकित्सा विषयक राष्ट्रीय सेमिनार कम वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने जोधपुर की जनता का आह्वान किया है कि यदि उनके परिवार में कोई ऐसे रोगी हैं जो गठिया बाय, आमवात, जोड़ों के दर्द, पीठ दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द आदि किसी भी प्रकार के दर्द से परेशान हैं तो वे 28-29 अप्रैल को सेमिनार के दौरान प्रो. डॉ सुनील जोशी को दिखाकर तत्काल चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु संपर्क सूत्र 9166216760 तथा 9828366635 पर संपर्क किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव सीमा कविया ने बताया कि इस सेमिनार कम वर्कशॉप में विश्वविख्यात मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. डॉ. सुनील कुमार जोशी संभागियों को मर्म चिकित्सा विषय पर गहन प्रशिक्षण देंगे।
सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रो. महेंद्र शर्मा एवं को-चेयरमैन डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि मर्म चिकित्सा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद्धति है, जिसके माध्यम से शरीर के विभिन्न रोगों और वेदना के निर्हरण में त्वरित रूप से लाभ मिलता है। आयुर्वेद मतानुसार शरीर में 107 मर्म बताए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ये सभी मर्म शरीर में प्राण का स्थान कहे जाते हैं। इन मर्म बिंदुओं पर वैज्ञानिक विधि अनुसार एक निश्चित मात्रा में प्रेशर देने पर विभिन्न रोगों और उनसे होने वाली पीड़ा से मुक्ति मिलती है। विश्व विख्यात विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार जोशी विगत 30 वर्षों से मर्म चिकित्सा विषय पर काम कर रहे हैं। उन्होंने मर्म चिकित्सा को एक नया आयाम देते हुए पूरे देश एवं विदेश में अनेक आयुर्वेद विशेषज्ञों को मर्म चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया है। कुलसचिव ने बताया कि इस सेमिनार में भाग लेने वाले चिकित्सा विशेषज्ञों को रोगियों पर लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से उपचार विधि विशेषज्ञता का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे ये विशेषज्ञ समाज में रोगाक्रांत जनता को विभिन्न रोगों से मुक्ति दिला पाने में सक्षम हो पाएंगे।
2023-04-27