जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग द्वारा आज फ्लो साइटोमेट्री तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ आनन्द राज कल्ला द्वारा किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ योगी राज जोशी व डा राजश्री बेहरा द्वारा की गई। आयोजन अध्यक्ष वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा. मधु गुप्ता ने बताया कि इस तकनीक से रक्त से सबंधित समस्ता रक्तर कैंसर रोग की जांच कम समय में सम्भव हो सकेगी जो रोग निदान में उपयोगी होगी। कार्यशाला में समस्त पैथोलॉजिस्ट एवं रेजिडेंट चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में फ्लो साइटोमेट्री तकनीक की उपयोगिता एवं तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी एवं व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। इस तकनीक से जोधपुर में रोगियों के उपचार एवं निदान के लिये नवीन सुविधा उपलब्ध होगी। डा रजनी जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया।