जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया। नर्सरी केजी व प्रेप के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस पार्टी में भाग लिया। यह पूल पार्टी विद्यालय प्रांगण में ही आयोजित की गई।
पूल पार्टी में बच्चों ने पानी में खेल कर आनंद लिया जिससे ग्रीष्म ऋतु में सावन की अनुभूति बच्चों ने की। विद्यालय द्वारा कई मनोरंजन खेल आयोजित किए गए। बाद में फू्रट पार्टी रखी गई जिसमें ग्रीष्मकालीन फलों की बहार थी। बच्चों ने मौसमी फलों का आनंद लिया तथा गुणों की जानकारी अध्यापिकाओं ने उन्हें दी। फलों का ज्यूस भी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ भी बच्चों की जल क्रीड़ा को देखकर उत्साहित एवं आनन्दित हुए तथा कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है जिससे बच्चों में तनाव रहित शिक्षा, विद्यालय को एक परिवार की तरह समझ बढ़ाती है।
2023-04-27