मात्र 36 घण्टे में वृद्ध दम्पति की नृशंस हत्या सहित डकैती का पर्दाफाश,5 आरोपी गिरफ्तार,एक किशोर को किया निरूद्ध

Share:-

चन्दवाजी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

हत्या सहित डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार,एक किशोर को किया निरूद्ध।

आरोपियो ने नगदी व जेवर लूटने के लिये वृद्ध दम्पति की थी हत्या

मानपुरा माचेड़ी . चंदवाजी थाना क्षेत्र के अचरोल में गत मंगलवार को हुई वृद्ध दम्पति की नृशंस हत्या की घटना के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए 36 घंटो में हत्या का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार व एक किशोर को निरुद्ध किया है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुये महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता के आदेश पर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ. राजीव पचार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मेन्द्र यादव, शिव कुमार भारद्वाज वृताधिकारी वृत जमवारामगढ,चंदवाजी थाना प्रभारी उदय सिंह व अनिल माहेश्वरी आरपीएस (प्रशिक्षु) के नेतृत्व में वारदात के खुलासे हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम ने तकनिकी तथा मुखबीर की सहायता से मात्र 36 घण्टों में खुलासा कर वारदात को अंजाम देने वाले सोल्जर, मनीष, आजाद बुनकर, रोहित, नरेन्द्र उर्फ रविन्द्र को गिरफ्तार किया तथा एक किशोर को भी निरुद्ध किया।

यह है मामला- गत मंगलवार को कस्बा अचरोल में एक वृद्ध दम्पति कजोड़ मल हरिजन(85) व उसकी पत्नी मनभरी देवी(80) की लाश उनके घर में पड़ी होने की सूचना पर थानाधिकारी थाना चन्दवाजी मय जाप्ता के रवाना होकर मौके पर पहुँचे घटनास्थल के हालात निरीक्षण कर हालात उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया,पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण, वृताधिकारी वृत जमवारामगढ़ मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर लालचन्द पुत्र कजोड मल जाति हरिजन उम्र 36 साल निवासी अचरोल थाना चन्दवाजी जिला जयपुर ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25/04/23 को सांय लगभग 4-5 बजे के मेरे पुत्र-पुत्री हरिजन बस्ती इन्दिरा कॉलोनी में स्थित मेरे माता पिता के घर पर सामान लेने आये तब गेट के कुन्डी लगी हुई थी तब मेरे पुत्र-पुत्री ने गेट बजाया तो भी गेट ना खोलने पर मकान के पिछवाडे से देखा तो उन्होंने पाया कि दादा दादी को बांध रखा है व बोल नही रहे है तथा पीछे का गेट खोला तो देखा कि दादा के मुह पर कपड़ा बंधा हुआ था, हाथ भी बंधे हुये थे, दादी के मुहं पर तकिया रखा हुआ था तथा दादी के दोनों हाथ भी बाधे हुये थे तथा दोनों कमरी के दोनों आलमारी खुली मिली व उनका सामान बिखरा मिला तथा गला भी खुल्ला मिला और तालो की चाबिया बाहर पडी हुई मिली। किसी ने मेरे माता पिता की हत्या करके घर का सामान चुरा ले गये। आदि पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि प्रकरण दर्ज
कर घटनास्थल पर मोबाईल फोरेन्सिक टीम व डॉग स्क्वाड़ की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। घटना की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये धर्मेन्द्र यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण व शिव कुमार वृताधिकारी वृत जमवारामगढ़ ने चन्द्रवाजी कैम्प करते हुये विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर अलग-अलग टास्क दिया जाकर स्वयं सभी टीमों से लगातार समन्वय बनाकर महज 36 घण्टे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए अपराधियों का चिन्हीकरण कर गठित पुलिस टीम बसूचना संकलन कर अचरोल में वृद्ध दम्पति की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो की पहचान कर विशेष साईबर तकनीक का प्रयोग कर आरोपियो को विराटनगर, शाहपुरा थाना इलाके से दस्तयाब किया।

आरोपियो को सूचना थी कि वृद्ध दम्पति के पास लाखों रूपये होने की आशा थी जिस पर आरोपियो ने पूर्व से ही योजना बना कर पिछले 15 दिन से लगातार रैकी कर रहे थे। दिनांक 24.04.23 की रात्री को आरोपियो ने योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध दम्पति के मकान में घुस कर वृद्ध दम्पति के हाथ, पैर बांध कर मुंह बन्द कर हत्या कर दी तथा हत्या के बाद आलमारी आदि को तोड़कर उसमें रखी नगदी व जेवर लूट कर ले गये।आरोपी सोल्जर पुत्र चेतराम रैगर(20)निवासी अचरोल, मनीष रैगर पुत्र सूरजमल(20) निवासी अचरोल आजाद बुनकर पुत्र नाथूराम(19)निवासी कोल्याणा,जमवारामगढ़, रोहित रैगर पुत्र सत्यनारायण(20)निवासी अचरोल व नरेन्द्र उर्फ रविन्द्र रैगर(20)निवासी अचरोल को गिरफ्तार किया है तथा एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया है पुलिस आरोपियो से नगदी व जेवर बरामदगी के प्रयास कर रही है।

मामले का खुलासा करने में इनकी रही विशेष भूमिकाः-

वृद्ध दम्पति की हत्या सहित डकैती करने वाले अज्ञात आरोपियो की पहचान कर हत्या की वारदात का खुलासा कर गिरफ्तार करने में पुलिस कांस्टेबल पृथ्वीराज
व रोहिताश बराला पुलिस थाना चन्दवाजी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *