गहलोत सरकार मंहगाई से राहत के लिए कटिबद्ध-अर्चना शर्मा

Share:-

कोटा 27 मार्च : अशोक गहलोत सरकार द्वारा मंहगाई से राहत के लिए केम्प लगाए गए है जनता का हाथों हाथ समय पर काम हो रहा है आमजन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है पीसीसी द्वारा नियुक्त मंहगाई राहत केम्प कोटा की प्रभारी डॉ अर्चना शर्मा के साथ शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी,खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता,अमित धारीवाल,महापौर राजीव अग्रवाल,पवन मीणा सहित कांग्रेसजनो ने गरुवार को कोटा उत्तर विधानसभा में भीमगंज मंडी थाने के पिदे स्टेशन,आदलत चैराहा नवरंग के सामने नयापुरा, कोटा दक्षिण विधानसभा में सुभाष सर्किल,महावीर नगर विस्तार योजना,फायर स्टेशन श्रीनाथपुरम,लाडपुरा विधानसभा में इंदिरा गांधी रसोई डीसीएम रोड स्थित मंहगाई राहत कम्पो में जाकर निरीक्षण किया वहाँ पर लोगो को महंगाई राहत कम्पो से संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी दिए तथा जगह जगह कार्यकर्ताओ ने कम्पो में अपने नेताओं का स्वागत किया।

नगर निगम फायर स्टेशन केम्प श्रीनाथपुरम में शिविर में एक लाभार्थि पप्पू को सात योजनाओ का लाभ मिला जिसको गारंटी कार्ड वितरित किया गया।

इस दौरान अर्चना शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मंहगाई राहत केम्प में अपने रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित नही रहेगा उनका हाथो हाथ मौके पर योजनाओं के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन हो रहा है जनता को इसका पूरा पूरा लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर हर जिले में केम्पों में निगरानी के लिए प्रभारी लगाए है इसी के तहत मुझे कोटा की जिम्मेदारी सौपी है उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां मंहगाई राहत केम्पों से घबराहट में है केम्पों में अव्यवस्था फैलाने का मौका खोज रही है कांग्रेस को जनता का पूरा पूरा समर्थन मिल रहा है बढ़ चढ़कर केम्पों में अपना कार्य करा रही है गहलोत सरकार मंहगाई से राहत दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

शहर अध्य्क्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ केम्पों के माध्यम आमजन को मौके पर हाथों हाथ लाभ मिल रहा है कार्यकर्ताओ को केम्पों में आमजन को राहत के लिए मुस्तेदी के साथ लगा रखा है जनता में केम्पों के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है सभी का काम होंगा कुछ समय बाद धीरे धीरे भीड़ की स्थिति कम हो जाएंगी जहाँ ज्यादा भीड़ है वहाँ राहत के लिए टोकन देकर क्रम्बद तरीके से कार्य किया जा रहा है।

डॉ अर्चना शर्मा के साथ निरीक्षण में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ,खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल,महापौर राजीव अग्रवाल,उपमहापौर पवन मीणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *