कोटा 27 अप्रैल :किशोरपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर गुरुवार सुबह देखने को मिला। कार ने सडक़ किनारे टापरी में रह रहे मां-बेटे को परिवार को कुचल दिया। घायलों को तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की मौत हो गई, गम्भीर घायल बेटे को उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दशहरा मैदान के पशु मेला स्थल पर सुबह करीब 6.30 बजे तेज रफ्तार कार ने टापरी में मध्यप्रदेश के झाबुआ निवासी गीता बाई (42) खाना बना रही और बेटा रमेश (20) मां के पास ही बैठा था और 3 बेटिया व 2 जवाई भी टापरी के आसपास ही मौजूद थे। अचनाक तेज रफ्तार कार आई और उन्हें कुचलते हुए निकल गई। कार गीता के ऊपर से निकल गई। टक्कर से बेटा रमेश भी गम्भीर घायल हो गया।
19 अप्रेल को ही परिवार कोटा आया था
मृतका गीता के पति कान्हा ने बताया कि 19 अप्रेल को ही मजदूरी के लिए झाबुआ से परिवार कोटा आया था और दशहरा मैदान में टापरी बनाकर रह रहा था। टापरी भी सडक़ से काफी दूर बनी हुई थी। तेज रफ्तार कार कच्चे रास्ते से टापरी में आ गई। दुर्घटना में परिवार के सदस्य टापरी के आसपास होने से बाल-बाल बच गए।
एएसआई रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुबह 6.30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया जहां गीता बाई की मौत हो गई। वहीं बेटे का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि झालावाड़ निवासी कार चालक को पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।