भीलवाड़ा में वीडियो कोच बस में चोरी की वारदातें बढऩे लगी है। ऐसी ही एक और वारदात पाली जिले की महिला यात्री के साथ हनुमान नगर थाना इलाके में एक होटल पर हुई, जहां खड़ी वीडियो कोच बस से 5 तोला सोने के गहने बदमाश ले गये। इस क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी वारदात है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार, पाली जिले के जैतारण थाना इलाके के डिगराना निवासी किरण 40 पत्नी गिरधरसिंह राजपूत वीडियो कोच बस से कोटा से जौधपुर जा रही थी। उसके बैग में 5 तोला सोने के गहने हार, अंगुठी, कान के झुमके बदमाश चुरा ले गये। वारदात शिवशक्ति होटल पर हुई। तब बस खड़ी थी। किरण, अपनी बच्ची को बाथरूम करवाने नीचे उतरी थी। किरण जब सीट पर लौटी तो उसे बस में रखा उसका बैग गायब मिला। किरण ने हनुमाननगर थाने को सूचना दी। पुलिस ने वारदात की जानकारी लेते हुये किरण की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। बता दें कि हनुमानगर थाना इलाके में इस तरह की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले जौधपुर के एक व्यापारी का सोना-चांदी रखा बैग चोरी हो गया था। ये बैग कार से आये बदमाश होटल पर खड़ी वीडियो कोच से उतारकर ले गये थे। जिनका अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया, जबकि वारदात होटल के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
2023-04-27