जैसलमेर के पोकरण शहर में गुरुवार को एक युवक ने अपनी बहन के ससुराल में उसे परेषान किये जाने व उसे वापिस पीहर जाने के लिए दबाव बनाने से परेषान होकर एक युवक ने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान घर के बाकी सदस्य बाहर गए हुवे थे। घटना की जानकारी मिलने पर पोकरण पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरु करी।
पुलिस से मिली अनुसार पोकरण शहर में किले के पास एक घर में युवक करण पुत्र खुशाल देशांतरी घर में अकेला था और बाकी परिवार जन घर से बाहर गए हुए थे इस दौरान युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर दी। आस पास मौजूद पड़ोसियों के द्वारा घर का दरवाजा बजाने पर पड़ोसीओं को आत्महत्या की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पोकरण थानाधीकारी चुन्नीलाल और ए.एस.आई धनाराम मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुँचे और शव को पोकरण हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है और आत्महत्या के कारण की जाँच की जा रही हैं।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करण काफी समय से अपनी बहन को लेकर परेशान था। उसकी बहन के ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित करते थे और उसका जीजा उसकी बहन को वापिस अपने घर ले जाने के लिए दबाव बना रहा था। इसके कारण युवक काफी परेशान था और लोगों ने बताया की युवक अपने जीजा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए पोकरण थाने भी गया था लेकिन रिपोर्ट नही लिखने के कारण युवक निराश होकर लौट आया और गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली।
युवक पोकरण स्थित पेट्रोल पम्प पर काम करता था। युवक और उसके जीजा के बीच में अक्सर गली गलोच भी हो जाती थी जिसके कारण युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।