57 साल के वीडीओ ने धर्म परिवर्तन करा कर ली तीसरी शादी

Share:-

दुष्कर्म का भी मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाया दुष्कर्म का वीडियो बनाकर धमकाने का आरोप, पुलिस कर रही जांच
उदयपुर, 27 अप्रैल(ब्यूरो)। यहां सवीना थाने में 57 वर्षीय ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने पहले की गई दो शादियों की बात छिपाकर धर्म परिवर्तन कराकर तीसरी शादी करने का मामला दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया कि तीसरी शादी का पता चलने पर उसने विरोध जताया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि पहले से बनाए दुष्कर्म का वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी गई। सवीना थाना पुलिस धर्म परिवर्तन कराए जाने तथा दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार 38 वर्षीया पीड़िता पहले से ही विवाहिता थी और अपनी आठ साल की बेटी के साथ सवीना क्षेत्र में रहती थी। दर्ज रिपोर्ट में उसने बताया कि मेवाड़ों का मठ ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अजमल खान ने उसे झांसे में लेकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया। तब उसने अपनी पहले से की गई दो शादियों के बारे में कुछ नहीं बताया था। महिला का आरोप है कि अजमल खान ने उसे नशीला पेय पदार्थ बनाकर बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म भी किया। उसके फोटो तथा वीडियो बनाकर उसे डराने—धमकाने लगा। यहां तक उसकी आठ साल की बेटी को बेचने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक 17 दिसम्बर 2021 को धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ अजमल ने निकाह कर लिया था। जिसके बाद पीड़िता और उसकी बेटी का नाम भी बदल दिया गया। घर में लगी भगवान की सभी तस्वीरें हटवा दीं।

पहले कुंवारा बताता रहा, फिर शादी बाद बेहरमी से मारपीट करता
पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी अजमल पीड़िता को कुंवारा बताता रहा। जब पीड़िता से उसने निकाह कर लियातो वह उससे बेहरमी से मारपीट करने लगा। डेढ़ साल तक पीड़िता अंधेरे में थी लेकिन गत 2 अप्रैल 2023 को उसे पता चला कि अजमल पहले से ही शादीशुदा ही नहीं, बल्कि उसकी पहले से दो पत्नियां हैं। इस मामले में सवीना थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास का कहना है कि दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *