प्रदेशवासियों को रास आ रहे महंगाई राहत कैंप, दो दिन में टारगेट से दुगने हुए रजिस्ट्रेशन -वीसी के जरिए मुख्य सचिव कर रही हैं समीक्षा

Share:-

जयपुर, 26 अप्रैल : महंगाई राहत कैंप गहलोत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है और इसको लेकर सीएम खुद ही काफी सक्रिय हैं। दूसरी ओर लोगों को भी यह काफी पसंद आ रही है। इसी का परिणाम है कि दो दिन में तय टारगेट से दोगुने रजिस्ट्रेशन इस बात की पुष्टि भी कर रहे हैं। महंगाई राहत कैंप को लेकर चीफ सेक्रेटी उषा शर्मा खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं और वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वह प्रदेश के सभी जिलों से सतत् संपर्क में भी हैं।
मुख्य सचिव शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शिविरों की समीक्षा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थियों को दिए जा रहे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पर लेबल आवश्यक रूप से चस्पा किया जाए। साथ ही अस्थायी कैंपों में लाभार्थियों की संख्या बढऩे पर उनका पंजीकरण स्थायी शिविर में करवाया जाए। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को कैंप स्थल पर हेल्प डेस्क स्थापित करने, गर्मी से निपटने के इंतजाम करने, स्टाफ के जलपान व अन्य व्यवस्था, सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर महंगाई राहत शिविरों को लेकर स्थानीय समाचार पत्रों, समाचार चैनलों व अन्य माध्यमों से प्रसारित-प्रकाशित सूचनाओं व समाचारों पर विशेष ध्यान दें। इनमें उठाए गए मुद्दों का निराकरण करें तथा वास्तविक स्थिति को फैक्ट चैक के जरिए स्पष्ट करें। साथ ही, सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग करते हुए शिविरों से संबंधित फोटो-वीडियो व सफलता की कहानियों को अपलोड करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव गौरव गोयल ने बताया कि सूचना तकनीकी विभाग की ओर से तैयार किए गए डैशबोर्ड पर महंगाई राहत शिविरों की प्रगति और पंजीकरणों के अद्यतन आंकड़े उपलब्ध हैं। बैठक में पशुपालन सचिव कृष्ण कुणाल, स्थानीय स्वायत्त शासन सचिव डॉ. जोगाराम, सूचना-तकनीकी एवं संचार विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त सचिव आशीष गुप्ता, आयोजना विभाग के संयुक्त सचिव सुशील कुलहरी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा मौजूद रहे।

गैस सिलेंडर योजना का नाम बदला
सीएम सचिव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया गया है। महंगाई राहत शिविरों के लाभार्थियों को हेल्प लाइन 181 के जरिए फोन करके फीडबैक लिया जा रहा है। इसके अलावा ‘कैंप लोकेटर’ के रूप में नई सुविधा शुरू की जाएगी, जिसमें अपना जनाधार नंबर मैसेज करने पर लाभार्थी को उसके आसपास लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

जिला कलेक्टरों ने दिया फीडबैक
समीक्षा बैठक में जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, दौसा व श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टरों ने प्रिंटेड सामग्री की उपलब्धता, शिविरों में आ रहे लाभार्थियों के प्रबंधन, अतिरिक्त स्टाफ, आंकड़ों की उपलब्धता, गैस सिलेंडर योजना से संबंधित बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जरूरी सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *