उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने की यात्री सुविधाओं की समीक्षा मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की

Share:-

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बुधवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान जोधपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व विकास कार्यों की जानकारी ली तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेन के लिये दिशा-निर्देश प्रदान किये।
मंडल कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक विजय शर्मा नेे मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एवं विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक में जोधपुर रेल मंडल पर चल रहे संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं, विद्युतीकरण कार्य, दोहरीकरण, अमृत भारत स्टेशन योजना, स्टेशन रि-डेवलपमेंट, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी इत्यादि पर चर्चा की तथा प्रोजेक्ट के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिये दिशा-निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी मनोज जैन, मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज गुप्ता, उप मुख्य अभियंता निर्माण रामनिवास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिजली विजय चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर कर्षण प्रवीण चौधरी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *