शहर के बीच नये बस स्टैंड की जल्द मिलेगी सौगात, धारीवाल।

Share:-

अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्राइवेट बस स्टैंड हुआ तैयार।
ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात एक ही स्थान पर यात्रियों को मिलेगी बसों की सुविधा।

कोटा, 26 अप्रैल :
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर शहर में आवागमन के लिए जहां एक और ट्रैफिक लाइट फ्री सिटी बनाया गया है वही शहर के विभिन्न हिस्सों में प्राइवेट बसों के खड़े होने से उत्पन्न हो रही जाम की समस्या से भी जल्द निजात मिलने जा रही है। आकाशवाणी मुख्य सड़क के नजदीक हाट बाजार के पास नगर विकास न्यास द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बस स्टैंड का निर्माण किया गया है जिसका कार्य अंतिम चरण में है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि कोटा में आवागमन सहित पर्यटन विकास एवं जन उपयोगी अभूतपूर्व कार्य करवाए गए हैं शहर में जगह जगह पर प्राइवेट बसों के खड़े होने से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलवाने और प्राइवेट बसों को बस स्टैंड की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाते हुए बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया है इसका कार्य अंतिम दौर में है जल्द ही कार्य पूर्ण होते ही शहर वासियों को जहां आधुनिक बस स्टैंड की सुविधाएं, आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

यह बस स्टैंड की खासियत।
नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में कोटा में विकास के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूर्ण हुए हैं इसी कड़ी में शहर में जगह जगह प्राइवेट बसों के संचालन से हो रही जाम की समस्या से मुक्त करने एवं यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाट बाजार के पास करीब 3 करोड़ की लागत से 140* 30 मीटर क्षेत्रफल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बस स्टैंड का निर्माण करवाया गया है। बस स्टैंड पर 105 गुना 6 मीटर क्षेत्र में सेटिंग शेड भी विकसित किया गया है। जहां करीब 200 यात्री सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। बस स्टैंड पर जन सुविधाएं विकसित किए जाने के साथ दो कैंटीन भी बनाई गई है वही बस स्टैंड पर हरियाली के लिए प्लांटर का भी निर्माण करवाया गया है जहां वृक्षारोपण किया जा रहा है। सचिव राजेश जोशी ने बताया कि बस स्टैंड पर एक समय में 10 से अधिक बसें यात्रियों के लिए ठहर सकेंगे और यात्रियों को बसों में बैठा था अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाएगी।

एसोसिएशन में जताया मंत्री धारीवाल का आभार।
स्लीपर कोच एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांदना ने शहर के बीच प्राइवेट बस स्टैंड विकसित किए जाने पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताते हुए कहा है कि बस स्टैंड के निर्माण से बस मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राइवेट बसों की बुकिंग अधिकांश ऑनलाइन यात्री करवाते हैं ऐसे में बुकिंग होने के पश्चात सीधे बस स्टैंड पहुंचकर अपनी यात्रा कर सकेंगे वही प्राइवेट बसों के शहर में जगह-जगह होने वाले ठहराव से होने वाली समस्याओं के साथ पुलिस चालान से भी मुक्त हो जायगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *