जोधपुर। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा प्रथम इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन दो मई तक यूनाइटेड रोलर स्पोर्ट्स क्लब, ढेलपुर (मोहाली) में पंजाब रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सान्निध्य में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के जोधपुर स्पीड स्केटिंग टीम रवाना हुई। प्रतियोगिता की स्पीड स्केटिंग कैटेगरी में भाग लेने के लिए जोधपुर के कुल 28 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था।
सचिव अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के रोलर स्केटिंग प्रशिक्षक कपिल गहलोत को टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इसमें इनलाइन स्पीड स्केटिंग में प्रणव गहलोत, दक्ष गोदारा, जुबिया, दृष्टि सिंह, शिवानी, कुशाग्र मेवाड़ा, मौक्तिक विश्नोई, पुनीत ग्वाला, रुद्राक्षी चौधरी, दित्या कुमार, गौतम सोनी, प्रियांशी चौधरी, विदिशा मनिहार, आयुष पालीवाल एवं कुणाल भाटी है। वहीं क्वॉड स्पीड स्केटिंग मं: जतिन आचार्य, नक्ष सोनी, निलाक्ष सोनी, त्रिधारा सिन्हा, अद्विक चौधरी, ईशीष सिंह, प्रखर पालीवाल, प्रांशु जोशी, आराध्या, कार्तिक चौधरी, अश्विन पुरोहित, केनिशा नाहर एवं कनिष्का है।
अध्यक्ष रणवीर सिंह कच्छवाहा ने बताया कि महासंघ द्वारा खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने, उन्हें आपस में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल उपलब्ध करवाकर अपने खेल के प्रदर्शन को सुधारने हेतु इस प्रकार की चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना सराहनीय है। जो स्केटर किसी कारणवश नेशनल प्रतियोगिता में नहीं खेल पाते हैं, उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से सीधे ही देश के अग्रणी पंक्ति के स्केटरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलता है।
2023-04-26