राहत की बयार से खिल उठे लाभान्वितों के चेहरे जिला कलक्टर और महापौर ने किया निरीक्षण, लाभार्थियों से लिया फीड बैक

Share:-

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैंपों में प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी कई स्थानों पर कैंप आयोजित किए गए। जोधपुर शहर में नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 41 ,42 व 43 के लिए मंछापूर्ण माताजी मंदिर पार्क और नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 1 व 2 के लिए कालीबेरी स्कूल के पास मैदान में शिविर आयोजित किया गया। इसमें कालीबेरी स्कूल के पास मैदान में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार ने निरीक्षण किया। साथ ही शिविर में राहत पाने वाले लाभार्थियों से संवाद किया।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व महापौर कुंती परिहार ने शिविर का अवलोकन वहां चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। महापौर कुन्ती परिहार ने महंगाई राहत कैंप में उपस्थितजनों से बातचीत करते हुए शिविर गतिविधियों का पूरा-पूरा लाभ लेने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने में आगे आकर सहभागी बनने का आह्वान किया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शिविर व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली और शिविरों को अधिक से अधिक उपलब्धिमूलक बनाने के लिए समन्वित एवं सामूहिक प्रयासों के साथ लोक सेवा को अंजाम दिए जाने का आह्वान किया। जिला कलक्टर ने सभी काउन्टरों पर पहुंचकर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली और अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा लेते हुए अधिक से अधिक कार्य संपादन करते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने इस दौरान शिविर में आये लाभार्थियों और लाभ प्राप्त कर चुके लाभान्वितों से भी बातचीत की और सरकार की इन योजनाओं के बारे में उनकी राय जानी और कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी इस बारे में बताएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर आमजन महंगाई से राहत प्राप्त करते हुए अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें ताकि सभी लोगों को शिविर आयोजन तथा इसमें मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी हो सके और शिविरों को अधिक से अधिक उपादेय बनाया जा सके। शिविर प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों ने महापौर कुन्ती परिहार एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *