एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी को मानद उपाधि

Share:-

कोटा 26 अप्रैल. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नवीन माहेश्वरी को बुधवार को मानव रचना विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। शिक्षा और कॅरियर निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह उपाधि मानव रचना शिक्षण संस्थान के फरीदाबाद कैम्पस में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य संरक्षिका सत्या भल्ला, संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ.अमित भल्ला ने यह मानद उपाधि (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) नवीन माहेश्वरी को प्रदान की। कार्यक्रम में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के पूर्व महानिदेशक डॉ.रघुनाथ अनंत माशेलकर, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.योगेश सिंह मुख्य अतिथि रहे।

इस अवसर पर माहेश्वरी ने उपाधि स्वीकार करते हुए कहा कि गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि एलन परिवार के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को सम्मान दिया। यह सम्मान एक व्यक्ति का नहीं वरन पूरे एलन परिवार का है। यह सम्मान एलन से जुड़े सभी विद्यार्थियों को समर्पित करता हूं, जिनके विश्वास और साथ की बदौलत आज हम यहां हैं। सम्मान इसलिए और बड़ा हो जाता है कि इसे भल्ला परिवार की मातुश्री के हाथों से ग्रहण किया है। मानव रचना विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपने नाम को सार्थक करते हुए मानव की रचना कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी सलाहकार सकलेन यासीन सिद्धिकी, एक्सिस बैंक की मानव संसाधन प्रमुख राजकमल वेंपति, नेशनल राइफल शूटर व ओलंपियन गगन नारंग, टीवी-9 नेटवर्क के एमडी एण्ड सीईओ बरूण दास, कार्पोरेट शेफ इंडियन एक्सेंट मनीष महरोत्रा, शिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल अतिथि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *