चोरों का उत्पात, मकान से गहने, वाटर प्लांट से नकदी सहित अन्य सामान चोरी

Share:-

भीलवाड़ा। जिले में चोरों का उत्पात थमता नजर नहीं आ रहा है। चोरों ने एक मकान से जेवरात, जबकि वाटर प्लांट से नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिये। चोरी के प्रकरण रायपुर व मांडल पुलिस ने दर्ज किये हैं।
रायपुर पुलिस ने बताया कि नाथडिय़ास निवासी पन्नालाल पुत्र बंशीलाल खटीक ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई शांति लाल पुत्र बंशी लाल खटीक बाहर व्यवसाय करता है। परिवार सहित बाहर ही निवास करता है। शांतिलाल के नाथडिय़ास गांव में स्थित मकान के रात के समय चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोरों ने इस मकान से एलईडी, सिलाई मशीन, सोने के चार मांदलिये, 200 ग्राम चांदी के पायजैब, दो सोने की अंगुठी, चार गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, एक बेड, गद्दा, कंबल, तीन कपड़े रखी पेटियों सहित अन्य सामान चुरा लिये। सुबह परिवादी को इसकी जानकारी हुई। परिवादी ने आस-पास तलाश की, लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने पन्नालाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। उधर, एक अन्य वारदात मांडल थाना इलाके में हुई। पुलिस का कहना है कि लुहारिया निवासी राकेश मेवाड़ा का लुहारिया-रामगढ़ चौराहे पर मेवाड़ा वाटर सप्लाई प्लांट है। जहां से चोर चिलर एसी, पानी की तीन मोटर व अन्य सामान चोर चुरा ले गये। वारदात रात दस से सुबह सात बजे के बीच होना बताया गया है। परिवादी का कहना है कि सुबह 7 बजे प्लांट पहुंचा तो वहां सामान बिखरे मिले। उसका कहना है कि इस जमीन पर चौकीदार रोजाना रहता है लेकिन उस दिन चौकीदार शिव सिंह ने कहा कि आज उसे काम है इसलिये वह नही आयेगी। चौकीदार के नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजमा दिया। मांडल पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *