रास्ते में पड़े विद्युत तार की चपेट में आने से छात्रा की मौत, पेपर देने जा रही थी छात्रा

Share:-

गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर कई घंटे किया विरोध प्रदर्शन

धौलपुर। सदर थाना क्षेत्र धौलपुर के ओदी गांव में मंगलवार सुबह सड़क पर पड़े करंट की तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मृत्यु हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल छा और उन्होंने शव रखकर कई घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय प्रियंका पुत्री गजाधर कुशवाहा निवासी पूठपुरा ग्राम पंचायत ओदी धौलपुर 9 वीं कक्षा की छात्रा है। जो मंगलवार सुबह पेपर देने के लिए अपने घर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओदी गई थी। स्कूल के पास ही एक विद्युत करंट का तार टूटकर सड़क पर पड़ा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से छात्रा की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया और उन्होंने छात्रा के शव को मौके पर ही रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने, दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात पर अड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और सीओ सिटी सुरेश सांखला मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने और शव को उठाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक ना सुनी।
इसके बाद धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा मौके पर पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों की समझाइश करते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण माने। इस पर छात्रा के शव को जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
ग्रामीण दीवान सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा प्रियंका दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थी, जो घर में सबसे छोटी होने के कारण सबकी लाडली और प्यारी थी। लेकिन विद्युत निगम की लापरवाही के चलते उसकी अकाल मृत्यु हो गई। जिससे ग्रामीणों में रोष है।

विद्युत निगम की लापरवाही से हुई छात्रा की मौत

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का तार पिछले दो दिन से टूटा हुआ पड़ा था। जिसे लेकर लाइनमैन को सूचना भी दी गई थी। लेकिन उसके बाबजूद ना तो तार को जोड़ा गया और ना ही इस तार की बिजली काटी गई। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी लाइनमैन और जेईएन को सस्पेंड किया जाए।

ग्रामीण इलाकों में राम भरोसे हैं विद्युत निगम की व्यवस्थाएं

विद्युत निगम धौलपुर की व्यवस्थाएं ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह राम भरोसे चल रही है। धौलपुर जिले में शायद ही ऐसा कोई ग्रामीण इलाका हो जहां बिजली के तार तय मानक से नीचे नहीं झूल रहे हो। जिले में लगभग हर गांव में विद्युत तारों की स्थिति बेहद खस्ता बनी हुई है, ना केवल तार जर्जर हो चुके हैं, बल्कि वे काफी नीचे झूल रहे हैं। जिससे हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती हैं।
इसके अलावा इन जर्जर तारों के टूटने की वजह से आए दिन पशुओं की मौत होने और फसलों में आग लगने की भी घटनाएं सामने आती हैं। जिससे लोगों को काफी नुकसान होता है।

ग्रामीण इलाकों में प्राइवेट लोग चला रहे हैं विद्युत फीडर

सूत्रों की माने तो धौलपुर जिले के कई इलाकों में तो विद्युत निगम के कर्मचारियों के हालात ये बने हुए हैं कि वे विद्युत फीडर पर जाते ही नहीं है। उन्होंने अपने स्तर पर कुछ निजी स्थानीय युवाओं को लगा रखा है। जो इन विधुत फीडरों को चलाते हैं। सूत्रों की मानें तो निजी स्तर पर लगाए गए युवा लोगों को मनमर्जी तरीके से बिजली देने के लिए सुविधा शुल्क भी वसूलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *