-वर्तमान में दो नर व एक मादा भालू हैं सरिस्का में
अलवर, 24 अप्रैल : अलवर के सरिस्का बाघ अभयारण में अब तीन भालू आ चुके हैं। अब सरिस्का में पर्यटक टाइगर की साइटिंग के साथ भालू की भी साइटिंग करेंग। यहां चौथे भालू को लाने की तैयारी की जा रही है।
फि लहाल सरिस्का प्रशासन ने इन तीन भालुओं को एन्क्लोजर में रखा है। एन्क्लोजर के अंदर दो भालू अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कल जालोर के सुंधा कंजर्वेशन रिजर्व एरिया की जसवंतपुरा रेंज से 4 साल का नर भालू अलवर लाया गया। जिसे सरिस्का की सदर रेंज के जंगल में रखा है। इससे पहले आबू पर्वत से लाए गए एक नर व एक मादा भालू को रविवार शाम रेडियो कॉलर लगाने के बाद पानीढ़ाल व गुवाड़ा लॉज के वन क्षेत्र में बनाए गए पोर्टेबल एनक्लोजर में छोड़ दिया गया। जिनका अठखेलियां करते हुए का वीडियो सामने आया है। जो टूरिस्टों को आकर्षित करने वाला है। देश में भालू को ट्रांसलोकेशन करने का काम सरिस्का में पहली बार हुआ है। पशु चिकित्सक व भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञ भालुओं के व्यवहार पर नजर रख रहे हैं। वहीं अब चौथे मादा भालू को सरिस्का लाने की कोशिश जारी है।
2023-04-25