जोधपुर। लक्ष्मी देवी मूंदड़ा पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब की तरफ से इंटरेक्ट क्लब का अधिष्ठापन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष मनोहर लाल पुंगलिया ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य जरूरतमंदों के हित में सोचना तथा उनकी निस्वार्थ भाव से सेवा करना है। संस्थान के मानद सचिव अनुराग लोहिया ने रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि बन सहारा बेसहारों के लिए, बन किनारा बेकिनारों के लिए, अपने लिए जिए तो क्या जिए, जी सको तो जियो हजारों के लिए। इस तरह उन्होंने रोटरी क्लब के सद्भावना युक्त उद्देश्य को परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि उन्नत देश के लिए बच्चों में शुरू से ही समाज सेवा की भावना का बीजारोपण होना चाहिए। इंटरेक्ट क्लब के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गौरव ठाकुर, सचिव पद के लिए छायांक चौहान तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए धृति सारस्वत को चुना गया। इन विद्यार्थियों को रोटरी क्लब की अध्यक्ष कल्पना चौहान ने समाज सेवा करने व समाज से जुडऩे तथा जरूरतमंदों की सेवा निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ भी दिलाई। इन विद्यार्थियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या नीता तापडिय़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए तथा जिम्मेदारियां उठाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर भी होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी मनमोहन शाह, कॉलेज प्रभारी अरुणा तापडिय़ा, कॉलेज प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना व्यास, उप प्राचार्य चारु चतुर्वेदी, रोटरी क्लब की अध्यक्षा कल्पना चौहान, सचिव पूजा जैन, एलोरा भंडारी, सार्जेंट संतोष गुलेछा और नीता ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन शीतल गहलोत के नेतृत्व में दीक्षा परमार, कृतिका राज माथुर और निवेदिता शर्मा ने किया। आयुर्वेद विवि के चिकित्सालय में आज शुरू होगी कई यूनिट्स
जोधपुर। सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म तथा एडीएचडी से पीडि़त बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिये डॉ. राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के चिकित्सालय में बालरोग विभाग के अन्तर्गत एक विशेष यूनिट सेरेब्रल पाल्सी एवं ऑटिज्म केयर यूनिट का शुभारंभ मंगलवार को कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति द्वारा किया जाएगा।
कुलसचिव सीमा कविया एवं बालरोग विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेमप्रकाश व्यास ने बताया कि इन विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल एवं पंचकर्म के विभिन्न उपक्रमों तथा विशिष्ट आयुर्वेदीय औषधियों के द्वारा सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म तथा एडीएचडी से पीडि़त बच्चों के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है तथा इनकी परिवार पर निर्भरता में कमी लाई जा सकती है।
उन्होंने बताया कि गत आठ जनवरी को राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस विजय विश्नोई के सान्निध्य में चौपासनी स्थित नवजीवन संस्थान-लवकुश गृह में आयोजित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रो. प्रजापति ने नवजीवन संस्थान का अवलोकन करते हुए वहां रह रहे ऐसे विशेष बच्चों को देखा तो उन्होंने उन विशेष बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये अपने भाषण में सेरेब्रल पाल्सी एवं ऑटिज्म केयर यूनिट की स्थापना करने की घोषणा की थी। चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इन बच्चों को आयुर्वेदीय उपचार एवं पंचकर्म चिकित्सा का लाभ देने के लिये बालरोग विभाग के अन्तर्गत ही बालपंचकर्म यूनिट का शुभारंभ भी मंगलवार को कुलपति प्रो. प्रजापति करेंगें।
इसके साथ ही वृद्धावस्थाजन्य स्वास्थ्य समस्याओं में आयुर्वेदीय चिकित्सा प्रबन्धन एवं पंचकर्म सुविधा प्रदान करने के लिए जेरियाट्रिक यूनिट तथा नशापीडि़त रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने हेतु नशामुक्ति इकाई के अन्तर्गत स्थापित नवीन पंचकर्म यूनिट का भी शुभारंभ मंगलवार को कुलपति प्रो. प्रजापति करेंगे। इस अवसर पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं पंचकर्म विशेषज्ञ प्रो. जी.एस. तोमर बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगें।
2023-04-25