पटना, 23 अप्रैल : भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को विश्वासघात के लिए ‘मिट्टी में मिला देने’ की टिप्पणी किए जाने के एक दिन बाद नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता ‘बुद्धिहीन’ हो गए हैं।
नीतीश ने कहा कि सम्राट चौधरी को बता दीजिए कि जो उन्होंने कहा है, वह करें। मैंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। कोई भी संवेदनशील नेता ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा। मैंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी काम किया है और उनके प्रति अगाध सम्मान है।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की अपनी कोशिशों के बारे में नीतीश ने कहा, ‘‘हम भाजपा के खिलाफ देश के अधिक से अधिक दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी प्रयास करेंगे और एकजुट होकर काम करेंगे।’’
2023-04-24