जयपुर, 23 अप्रैल (ब्यूरो): डीसीपी टै्रफिक प्रहृलाद कृष्णियां ने रविवार को एक निजी अस्पताल के सहयोग से तैयार हुई टै्रफिक पुलिस एडपोस्ट का जेडीए सर्किल पर उद्घाटन कर वृक्षारोपण किया।
कृष्णिया ने बताया कि सर्किल के ईर्द-गिर्द पॉश इलाके और यूनीवर्सिटी व कई शिक्षण संस्थानों के अलावा प्रतिष्ठिïत अस्तपाल सहित धार्मिक स्थल हैं। इलाके से वीवीआईपी लोगों का मूवमेंंट भी रहता है जिसके चलते इस एडपोस्ट पर हर मौसम में पुलिसकर्मी मुश्तैदी से ड्यूटी कर सकेंगे।
2023-04-23