जयपुर, 23 अप्रैल (ब्यूरो): शादी कराने के पांच लाख रुपए…ऐनवक्त पर दुल्हन बदल दी…लुटेरी दुल्हन भी एक माह बाद मौका लगते ही घर साफ कर फुर्र हो गई। बिचौलियों से बात की तो उल्टे फंसाने की धमकी मिली। पत्नी और घर लुटने से टूटे व्यक्ति ने अंत में मौत हो चुन लिया। घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है, जिसके बाद लुटेरी दुल्हन सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज करा है। पुलिस प्रकरण की जांच के लिए अब पैसे लेकर शादी करवाने वालों को तलाश कर रही है।
एसएचओ शास्त्री नगर दिलीप सिंह के अनुसार खुदकुशी करने वाला राजू शर्मा (41) इन्द्रा वर्मा कॉलोनी शास्त्री नगर का रहने वाला था। वह टैक्सी गाड़ी चलाकर परिवार का गुजारा करता था। राजू ने 8 मार्च को घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अब मृतक के भाई प्रदीप ने न्यायालय के इस्तगासे से फरार हुई दुल्हन सहित मोहनलाल शर्मा उसके बेटे रवि शर्मा, गणेश, सुमन और ज्योति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आत्महत्या के मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश के साथ ही लुटेरी दुल्हन के साथ मिले संगठित गैंग का पता लगाना शुरू किया है।
हरियाणा व अन्य प्रदेशों में भी सम्पर्क
आरोप है कि पिता-पुत्र मोहनलाल शर्मा और रवि पैसे लेकर शादी कराने का काम करते हैं। इनके संपर्क में राजस्थान के अलावा हरियाणा व अन्य प्रदेशों में हैं। राजू की शादी कराने के लिए बाप-बेटे ने 5 लाख रुपए लिए जबकि इसमें शादी का खर्चा अलग था। आरोपियों ने गणेश और सुमन से परिवार को मिलाकर सिरसा हरियाणा निवासी युवती दिखाई। शादी तय होने पर 9 दिसम्बर 2022 को शास्त्री नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में शादी हुई। वरमाला के वक्त राजू ने बदली हुई युवती देखी तो विरोध किया। विरोध करने पर उन्हें दहेज की खातिर शादी नहीं करने के आरोप में जेल भेजने की धमकी देकर चुप कर दिया।
बिचौलियों नहीं की सुनवाई
राजू ने समाज में बदनामी के डर से शादी कर ली मगर दुल्हन उससे दूर-दूर रहती थी। कई बार उसने समझाइश कर शादी कराने वालों से भी बात की मगर एक नहीं सुनी। बाद में 9 जनवरी 2023 को वह सोने-चांदी के गहने, मंगलसूत्र और महंगे कपड़े सहित नकदी लेकर फरार हो गई। उसके भागने पर शादी कराने वालों से बातचीत की तो उन्होंने ना तो उनकी मदद की और ना ही नई दुल्हन के घर-परिवार के बारे में जानकारी दी।
2023-04-23