– जयपुर में चली 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा
जयपुर, 23 अप्रैल (ब्यूरो): राज्य में पिछले दिनों आए पश्चिमी विक्षोभ के बाद धूलभरी आंधियों का दौर जारी है। रविवार को राज्य के बड़े हिस्से में आए अंधड़ तथा उसके बाद हुई बारिश के कारण पारा जमीन पर आ गया है। तेज आंधी और बादल छाने के कारण राजधानी में दोपहर तीन बजे ही शाम 6 बजे जैसा नजारा देखने को मिला। इस दौरान लोगों को सडक़ों पर वाहनों की लाइट जलाकर निकलना पड़ा। आंधी और बारिश का असर जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिक दर्ज किया गया है।
तीन दिन बढ़ेगा तापमान, फिर राहत
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में स्थानीय मंत्र सक्रिय होने के कारण रविवार को भरतपुर व जयपुर संभाग में कई स्थानों पर तेज आंधी और हल्की बारिश हुई है। इसका असर सोमवार को समाप्त हो जाएगा और उसके बाद तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके चलते कई स्थानों पर पारे में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके बाद 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं 27-28 अप्रैल से राज्य में एक नया तंत्र सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी, जिससे राज्य के बड़े हिस्से में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद मई के प्रथम सप्ताह में भी मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में ज्यादा बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने की संभावना है।
10 जिलों में रहा आंधी का असर
प्रदेश में आज आंधी और बारिश का सबसे ज्यादा असर जयपुर, दौसा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनंू, चूरू,सीकर, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे देखने को मिला। वहीं बांसवाड़ा में दिन में आए अंधड़ के कारण कई स्थानों पर होर्डिंग उड़ गए। इससे पहले जैसलमेर में देर रात तेज आंधी के कारण चारों ओर धूल ही धूल हो गई।
राजधानी के बाहरी इलाकों में ज्यादा प्रभाव
जयपुर में आज आए अंधड़ का ज्यादा प्रभाव बाहरी इलाकों में देखने को मिला। इस दौरान कई स्थानों पर होर्डिंग उड़ गए वहीं सडक़ों तथा पोल पर लगे बैनर और पोस्टर भी फट गए। जयपुर में अंधड़ भी सुबह 9 बजे और दोपहर बाद 3 बजे आया। इस दौरान सुबह हवाओं की स्पीड 40 नॉट यानि 70 किमी प्रति घंटा से अधिक दर्ज की गई है। वहीं दोपहर बाद आए अंधड़ के दौरान हवाओं की स्पीड 50 किमी प्रति घंटा के करीब दर्ज हुई है।
कई इलाकों की बिजली गुल
राजधानी में अंधड़ के कारण कई इलाकों में की बिजली वितरण व्यवस्था तहस-नहस हो गई। कई इलाकों में तारों में स्पार्किंग के कारण बिजली बंद हो गई तो कई स्थानों पर बिजली लाइनों में फाल्ट आ गया। इसके बाद देर शाम तक बिजली कम्पनी की तकनीकी टीमें फाल्ट सही करने का काम करती रही।