जनकल्याणकारी योजनाओं से महंगाई को मात देने की तैयारी -ग्राम पंचायत महापुरा में 24 अप्रेल को होगा महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ

Share:-

-पंचायत व वार्ड स्तर पर लगेंगे प्रतिदिन 2700 कैंप
जयपुर, 23 अप्रैल : जनकल्याणकारी योजनाओं से महंगाई को मात देने के लिए सीएम अशोक गहलोत की महत्वाकांक्षी महंगाई राहत कैंप योजना का आगाज सोमवार से होने जा रहा है। खुद सीएम गहलोत सोमवार सुबह 10 बजे सांगानेर की ग्राम पंचायत महापुरा से योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर कैंप आयोजित कर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की शुरुआत की जाएगी। यह कैंप तब तक चलेंगे, जब तक कि सभी प्रदेशवासियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता।

गहलोत ने बताया कि आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से जुडऩे के लिए कैंपों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। आमजन की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति अन्य जिलों के कैंपों में भी जनाधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। इसके लिए प्रतिदिन 2700 महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैंप के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कैंपों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *