मालपुरा मुख्यालय पर तेज गति से बाइक चलाने का उलाहना देने के मामले को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी सहित 6 लोग हुए घायल 1 को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया।
टोंक, : मालपुरा मुख्यालय पर रविवार को तेज गति से बाइक चलाने का उलाहना देने के मामले को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद घटना के अनुसार एक समुदाय के युवक 2 दिनों से मोहल्ले में तेज गति से बाइक लेकर आ जा रहे थे जिसे लेकर सुबह 11 भी उनको तेज बाइक चलाने का उड़ाना दिए जाने के बाद भी दोपहर बाद कुछ युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आए जिन्हें रोककर एक वृद्ध द्वारा धीरे चलाने के लिए कहा गया तो युवक लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और मामला मारपीट में बदल गया जिसमें अचानक की पथराव शुरु हो गया जिसमें नाथू पुत्र भैरूलाल गुर्जर सूरज करणी पत्नी रीड करण प्रेमचंद पुत्र रिदकरण एवं पुलिसकर्मी रामजीलाल एवं पुखराज के चोटे लगी जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से नाथूलाल के गंभीर चोट होने के कारण इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान मैं दलबल के मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास शुरू किया वही डिग्गी पचेवर लांबाहरिसिंह एवं आर ए सी का जाब्ता मौके पर बुलाया गया काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में की गई।