सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना, चोर ने डेढ़ मिनट में की वारदात
जोधपुर। महानगर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में कार का कांच तोड़कर सोने के आभूषण चुराने का मामला सामने आया है। घटना पांचवी रोड स्थित कलालों की बगीची की है। बगीची के बाहर खड़ी कार का कांच तोड़कर युवक सोने के आभूषण से भरा का बैग ले भागा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक युवक कार का कांच तोड़कर आभूषण से भरा बैग लेकर जाता नजर आ रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल चोरी करने वाले युवक का सुराग नहीं लग पाया है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सावन मेवाड़ा मोचियों की गली घासमंडी रहते हैं। शनिवार को उनके छोटे भाई की शादी थी। रविवार को रिसेप्शन के कार्यक्रम में चलने के लिए दोपहर लगभग सवा बजे वह मेवाड़ा कलाल समाज की बगीची गए। कार बाहर खड़ी रखकर वो अंदर जाकर वह अपने काम में व्यस्त हो गए। दोपहर ढाई बजे कुछ सामान लेने के लिए बाहर आए तो गाड़ी के पीछे का कांच टूटा हुआ था। उसमें रखा काले रंग का फास्टट्रैक का बैग गायब था। उसके बाद आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक युवक कांच फोड़कर बैग चुरा कर ले जाता नजर आया। बैग के अंदर लगभग 10 तोला वजन की सोने की रामनवमी, सोने की आड, दो सेट कान के झुमके, सिर का बोर, नाक की फीनी सहित सोने की 4 अंगूठी भी शामिल थी। इसके अलावा कुछ आर्टिफिशियल सामान भी था।
2023-04-23