EARTH और पर्यावरण सुरक्षा में इसरो भी करेगा मदद : डॉ. देसाई

Share:-

उदयपुर, 23 अप्रैल(ब्यूरो)। स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (इसरो) अहमदाबाद के निदेशक वैज्ञानिक डॉ. निलेश देसाई का कहना है कि सोलर केलकुलेटर के जरिए तैयार एग्री डीएसएस ऐप किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। यह ना केवल किसानों को उनके लिए उपयोगी डाटा उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें खेती और फसलों से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्रदान करेगा। इसरो पृथ्वी और पर्यावरण बचाने में मदद करेगा। कृषि विकास के लिए जल्द ही दो—तीन विशेष सेटेलाइट छोडे जाएंगे। डॉ. देसाई पृथ्वी दिवस के मौके पर उदयपुर में आयोजित ‘सस्टेन मदर अर्थ’ विषयक संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उदयपुर के विज्ञान समिति में संगोष्ठी का आयोजन डॉ. दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षा संस्थान की ओर से किया जा रहा था। इसमें वक्ताओं ने पृथ्वी की वर्तमान स्थिति एवं जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए सुधारात्मक प्रयास पर बात की और कहा कि विज्ञान के साथ ही आध्यात्मिक दृष्टिकोण भी अपनाना होगा। संगोष्ठी में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांसस स्टडीज बैंगलोर के निदेशक शैलेष नायक, वैज्ञानिक विनय डढ़वाल, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के अनिल कुलकर्णी, ऐरिस नैनीताल के मनीष नाजा, पर्यावरण संस्थान नीमराना के निदेशक जयकिशन गर्ग, इसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. अजय समेत संजीव शर्मा, भगवती प्रकाश शर्मा, नरेंद्रसिंह राठौड़, डॉ. हितेश सौलंकी, डॉ. एसके शर्मा आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *