जयपुर, 22 अप्रैल (ब्यूरो) : प्रदेश में कोरोना के मामलों में भले ही लगातार इजाफा हो रहा हो, लेकिन अब कोविड के केस अधिकतक माइल्ड सिम्टम्स वाले ही मिल रहे हैं। कोरोना बिगडक़र निमोनिया में नहीं बदल रहा है, जिससे चिकित्सा महकमे ने राहत की सांस ली है। हालांकि जिस तरह से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए अब अधिकांश घरों में कोविड के मरीज या फिर इससे मिलते-जुलते लक्षण सामने आ रहे हैं। यह भी जरूरी नहीं है कि सभी मरीज कोरोना संक्रमित हो, यह सामान्य वायरल भी हो सकता है। लिहाजा विशेषज्ञ कोरोना को सामान्य वायरल फीवर भी मानने लगे हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि ठीक न होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिये। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया है तो वह अवश्य मास्क लगाएं, जिससे संक्रमण अधिक नहीं फैले। वैसे कोरोना के मरीज अब 3 से 4 दिन में आसानी से ठीक हो रहे हैं।
प्रदेश में मिले 406 कोरोना के रोगी, 2 मौते
उधर, राज्य में कोरोना के नए मामले मिलने में कमी होती नहीं दिख रही है। शनिवार को भी प्रदेशभर में 406 नए केस सामने आए हैं। इनमें जयपुर में 65, भरतपुर में 40, जोधपुर और उदयपुर में 38, चित्तौडग़ढ़ में 37 और अजमेर में 35 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान झालावाड़ में 2 मौते भी हुई हैं। हालांकि रिकवर हुए मरीजों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 366 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 780 पर पहुंच गई है।
2023-04-23