सामाजिक सरोकार निभाने की निरंतरता में मुस्कान ग्रुप द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नांदड़ी स्थित दादा दादी वृद्धाश्रम में निर्वासित वृद्धजनों को अक्षय तृतीया का परंपरागत भोजन खीच, गल वाणी, कड़ी, साबुत सब्जियां, खरबूजे तथा शीतल पेय का भगवान बद्रीनाथ के साथ बुजुर्गों की भी पूजा अर्चना कर प्रसाद के रूप में परोसे गए। कार्यक्रम संयोजिका राजेश्वरी माथुर ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक इंजीनियर निर्मल माथुर, बृजेश नेपालिया, राजेन्द्र माथुर, डाक्टर आभा माथुर, रज्जु, रेणु माथुर, अन्नु माथुर द्वारा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की पूजा कर तिलक लगाया गया। उनके साथ भजन गाए और साथ बैठकर भोजन किया गया। संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए वृद्धाश्रम में विभिन्न प्रकार के शर्बत, शीतल पेय तथा साबुन, पेस्ट, पाउडर, अगरबत्ती आदि भेंट किए गए।
2023-04-22