जोधपुर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 63वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आबू पर्वत (सिरोही) में 21 मई से 10 जून व जयपुर में 23 मई से 12 जून तक विभिन्न खेलों में आयोजित किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी भीयाराम चौधरी ने बताया कि आबू पर्वत शिविर में हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक बॉक्सिंग एवं तीरंदाजी बालक एवं बालिका वर्ग में तथा जयपुर शिविर में खो-खो, जिमनास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन बास्केटबॉल, साइकिलिंग एवं फुटबॉल खेलों में शिविर आयोजित किए जाएंंगे। शिविर में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 17 के लिए 30 जून को 14 एवं 17 वर्ष होना आवश्यक है। इच्छुक खिलाड़ी जो शिविर में भाग लेना चाहते है आवेदन पत्र भरकर जिला खेल अधिकारी कार्यालय जोधपुर में 23 अप्रैल तक जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सम्पर्क किया जा सकता है।
2023-04-22