उदयपुर, 22 अप्रैल(ब्यूरो)। यहां रानी रोड़ स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्वर्ण कलश एवं ध्वजादंड स्थापना का बारहवां पाटोत्सव शनिवार 22 मई आखातीज को विविध पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाया गया। इसके तहत ध्वजारोहण, सहस्त्रधारा अभिषेक एवं विशेष शिव पूजा अनुष्ठान हवन हुए।
सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि प्रातः निज मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद 10.15 बजे अभिषेकात्मक लघु रूद्र पाठ हुआ। इसके पश्चात् 11.15 बजे हवन शुरू हुआ। जिसमें ध्वजपताकाओं को हवन अग्नि के सम्मुख रखकर विधिवत् रूप से पूजा अर्चना की गई। बडी संख्या में महिला एवं पुरूष एवं शिवभक्तगणों ने आखातीज पर हुए इस पुण्य हवन का लाभ उठाया। न्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि हवन की पूर्णाहूति के बाद महाकालेश्वर मंदिर शिखर पर ध्वजरोहण किया गया। इसके पूर्व ध्वजा की मंदिर परिसर में परिक्रमा कर भगवान भोलेनाथ की आरती की गई तत्पश्चात् ध्वजा मंदिर शिखर पर फहराई गई।
सायं आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर की विशेष पूजा अर्चना कर श्रृंगार धरा भोग लगाया गया। सांय 108 दीपकों से प्रभु महाकालेश्वर की महाआरती की गई। सभामण्डप में आखातीज व परशुराम जयंती भगवान परशुराम की आदमकद प्रतिमा सभा में स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चनाकर भव्य आरती की गई। जिसमें ज्ञानव्यापी मंदिर काशी विश्वनाथ की पैरवी कर रहे एडवोकेट विष्णु शंकर ने भगवान परशुराम की आरती की। जिसमें महाकालेश्वर मंदिर सेवा दे रहे अधिवक्ताओं जिसमें एडवोकेट चन्द्रशखेर दाधीच, पूर्व अध्यक्ष भरत जोशी, महिपाल शर्मा, गगन सनाढ्य, हेमेन्द्र राव, सुन्दर माण्डावत, रमाकान्त अजारिया, सुनील भट्ट, यतेन्द्र दाधीच, सुनील दत्त शर्मा, भरत छाजेड़, विनोद कुमार शर्मा, भरत छाजेड, अनिल वानखेडा, मांगीलाल जी उपरना माला मेवाड़ी पगडी पहनाकर उनका स्वागत किया।
यूनिट हुआ रक्तदान
आखा तीज के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में हुए रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान उदयपुर इकाई, मेवाड क्षत्रिय महासभा, मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार सेवा समिति, श्री महाकालेश्वर अन्न क्षेत्र यज्ञ सेवा समिति, श्री मंशापूर्ण मित्रमण्डल, भारत तिब्बत समन्वय संघ उदयपुर व सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इसमें रक्तदान किया। दिनेश मेहता ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में 8 बैड की व्यवस्था की गई जिस पर दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान में 31 यूनिट रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर में स्थानीय रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।