बीते 24 घंटो में एक महिला से सामूहिक तो दो से हुए बलात्कार
दौसा, 22 अप्रैल: दौसा जिले में आए दिन महिलाओं की इज्जत पर हमला हो रहा है, बदमाश उनकी इज्जत से खेल रहे हैं, इज्जत लूट रहे हैं लेकिन फिर भी महिलाओं की चीख-पुकार शायद ही कोई सुन पा रहा हो। उसी का परिणाम है कि आए दिन गैंग रेप और रेप की वारदातें हो रही है। महिलाओं के साथ छींटाकशी, अश्लील हरकतें, फब्तियां कसना तो आम बात है लेकिन अब गैंगरेप भी यहां आए दिन होने लगे हैं जिससे महिलाओं में भय व्याप्त है। बीते 24 घंटो की यदि हम बात करे तो दौसा जिले में बलात्कार के तीन मामले सामने आये है। जिनमे एक सामूहिक बलात्कार की घटना ह। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप तो दूसरी नाबालिग के साथ रेप की वारदात सामने आई है। इसी तरह दौसा के ही बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। तीनों ही मामलों में दौसा पुलिस जांच कर रही है।
दौसा में पहला मामला मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया है जहां एक नाबालिग के साथ दो आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार के दिन हुआ जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ शुक्रवार की शाम मानपुर थाने में पहुंची और उसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा दिया है वही बयान भी दर्ज कर लिए हैं, फिलहाल इस पूरे मामले में दो आरोपियों को नामजद बनाया गया है जिनमें लालाराम और मानसिंह नामक आरोपी शामिल है। पुलिस दोनों ही आरोपियों की तलाश कर रही है वही दूसरा मामला भी मानपुर थाना क्षेत्र के सिकराय में सामने आया है जहां एक कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में भी पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल और बयान करा दिए हैं, वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है। तीसरा मामला दौसा जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में सामने आए है जहां नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय महिला के साथ बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके ही गांव के युवक के द्वारा रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।