जोधपुर। हेल्थ वेलफेयर संस्थान की ओर से राजेश्वर गौशाला संस्थान डोली में गौमाता के लिए पांच सौ किलो लापसी बनाकर खिलाई गई।
संस्थान के सचिव राजाराम चौधरी ने बताया कि संस्थान की ओर समय-समय पर कई सेवा कार्य किए जाते है। इसी कड़ी में पांच सौ किलो किलो लापसी बनाकर गौशाला में वितरित की गई। लापसी बनाने में प्रेमाराम फक, नवलाराम वागड़ा, प्रेमाराम भूरिया, उम्मेदराम, भंवरलाल, बाबूलाल, मांगीलाल, सोहन कुरड़, नेमाराम काग, भगाराम कुरड़, श्रवण कुरड़, नरसिंह कुरड़, मुकेश काग, स्वरूप कुरड़ सहित कई गौभक्त ने सहयोग कर लाभ प्राप्त किया। बता दे कि हेल्थ वेलफेयर संस्थान पिछले छह वर्ष से दाद-दादी वृद्धाश्रम का नि:शुल्क संचालन भी कर रहा है। इस आश्रम में 25 से अधिक बुजुर्ग पुरूष व महिलाओं का लालन-पोषण निशुल्क रूप से किया जाता हैं, जिनमें उनका खाना-पीना, रहना, इलाज की सुविधा आदि का विशेष रूप से ख्याल रखा जाता है।
2023-04-21