जोधपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में जोधपुर में राजपूत समाज द्वारा दो स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। पावटा बी रोड स्थित श्री हनवन्त राजपूत छात्रावास में हनवन्त राजपूत छात्रावास व सरदार राजपूत छात्रावास के छात्रों द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं बीजेएस में आरटीओ ऑफिस के पास स्थित जगदंबा मंदिर परिसर में मां जगदंबा युवा विकास समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ज्याणी व उनकी टीम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
2023-04-21