मांगें नहीं मानने पर महंगाई राहत कैंप के बहिष्कार की चेतावनी
जोधपुर। विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद द्वारा तहसील कार्यालय के बाहर दिया जा रहा दो दिवसीय धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उनकी अक्टूबर 2021 में सीएमआर में हुए समझौते को लागू करने की मांग की है। मांगें नहीं मानने पर उन्होंने महंगाई राहत कैंप के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
धरनार्थियों ने बताया कि कि मांगों को लेकर दो बार राजस्व सेवा परिषद के साथ सरकार का समझौता हो चुका है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। मांगों को लेकर दो दिन तक सम्पूर्ण राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद अगर सरकार नही मानती है तो अनिश्चित काल के सम्पूर्ण का कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पर घोषित करना, सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करना, तहसीलदार सेवा के पद 50 प्रतिशत पदोन्नति से 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से करना, पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार कैडर पुनर्गठन किया जाकर आवश्यकता अनुसार नवीन पर सृजत किए जाने को लेकर हुए समझौते को लागू करवाने की मांग की जा रही है।
2023-04-21