उदयपुर, 21 अप्रैल(ब्यूरो)। रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने शुक्रवार को ईद—उल—फ़ित्र का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की रमज़ान के तीस रोज़े पूरे होने पर ईद—उल—फ़ित्र की विशेष नमाज़ रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी एवं पुला स्थित हाल में अदा की गई। ईद को लेकर समुदाय में विशेष उत्साह नज़र आया। बोहरा बहुल क्षेत्रों बोहरवाड़ी, चमनपुरा और खारोल कॉलोनी में ईद की नमाज़ के बाद घर—घर में सेवइयां, मिठाई और एक—दूसरे को मुबारकबादी का सिलसिला जारी रहा। समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज़ के बाद समाज और देशहित में दुआ की गई।
ईद उल फ़ित्र के अवसर पर नमाज़ के दौरान रसूलपुरा मस्जिद में मौलाना अली असगर खिलौना वाला ने ईद पर कुरान की रोशनी में जुम्मा का महत्व बताते हुए ईद का मतलब बताया और कहा की आज जुमे के दिन ईद नसीब हुई है, अल्लाह सभी की दुआओं को कबूल करे और हमारे मुल्क में शांति और सदभाव के कायम रहे।
इधर, चांद दिखने पर मुस्लिम समाज की ईद शनिवार को मनाई जाएगी। उदयपुर की पलटन मस्जिद पर नमाज की विशेष व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। विशेष नमाज के दौरान हाथीपोल, चेटक से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की अनुमति रहेगी।
2023-04-21