3 मई को होगा वैष्णव समाज का सामूहिक विवाहः जैतारण में सावा लिखाई का कार्यक्रम हुआ,बोलियां भी लगाई

Share:-

21 अप्रैल । जैतारण में 3 मई को वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को सावा लिखाई कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में वैष्णव चतु संप्रदाय समाज जैतारण पट्टी के अंदर तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन की तैयारियां एवं सावा लिखाई कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर में हुआ।

जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार कर सभी भामाशाह और सभी समाज बंधुओं को बुलाकर कार्यभार सौंपा गया। वैष्णव समाज जैतारण पट्टी का आगामी 3 मई को 15 जोड़ो का विवाह आयोजित होगा। इसको लेकर आगामी तैयारियां करने के लिए सभी समाज बंधु मिलकर कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल बनाकर सभी को कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वैष्णव समाज जैतारण पट्टी के अध्यक्ष जितेंद्र वैष्णव एवं समाज के वरिष्ठ एडवोकेट संतोष वैष्णव, पूर्व प्रधानाचार्य बाबूलाल वैष्णव ने कहा कि समाज के उत्थान में सभी मिलकर सहयोग करें। सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहने अपील की। उन्होंने इस मौके सामूहिक विवाह आयोजनों कि महत्वता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए ही जरूरी बताते हुए कहा कि इनसे सभी समाज को सीख लेनी चाहिए। ताकि सामूहिक विवाह के माध्यम से सामाजिक एकता प्रदर्शित हो सके एवं समाज का सर्वांगीण विकास एवं उत्थान हो सके।

इस मौके परशुराम जन्मोत्सव के आयोजक एडवोकेट संतोष वैष्णव, रामचंद्र गौड़, नवरत्न गौड, सीता राम गौड़, वासुदेव दाधीच, राधेश्याम दाधीच, मनमोहन जोशी ने पुजारी वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता दिया । सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए सभी से सुझाव लिए गए और उस पर रूपरेखा तैयार कर दायित्व सौंपा गए।

इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के अनेक संत एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। इस मौके आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। जिनमें कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम वैष्णव, सचिव दशरथ वैष्णव विवाह समिति के अध्यक्ष नव जागृति संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल वैष्णव पूर्व प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष भीक्रमदास वैष्णव चावंडिया कला, उपाध्यक्ष रामदास वैष्णव, सचिव मुकेश वैष्णव रामावास, सह सचिव शिव प्रकाश वैष्णव, जैतारण मीडिया प्रभारी युग ऋषि विनोद वैष्णव जैतारण, महामंत्री सुरेश वैष्णव जैतारण सरवन दास बागियाड़ा, दाऊदास बलाड़ा, धर्मदास खेड़ा गोविंद पिपलिया कला, सुख दास, मगनीराम, नेनदास राबडियावास, अर्जुन दास वैष्णव जैतारण, मोती दास जनासनी, श्रवण दास, जैतारण मनोहर वैष्णव जैतारण, गौतम वैष्णव जैतारण, रामपाल वैष्णव मालपुरिया, भेरू दास वैष्णव देवली बाबू दास धोलीदेड, गोविंद बलाड़ा, पोकर दास, सुरेश पिलपिया, रूपदास सुखाराम सुवा दास, घनश्याम समोखी संतोष वैष्णव एडवोकेट जैतारण पुखराज रामावास ओम झाक, सोहनदास, विमल संत कानदास महाराज, प्रकाश वैष्णव जैतारण, दिनेश, हनुमान दास, जैतारण, रतन दास मालपुरिया, भंवर लाल, रमेश दास पहलाद दास बुटीवास, संतोक दास रानीवाल, संतोष बाबरा द्वारकादास, ओम गिरी, राजूदास, महेंद्र, तेजू दास, रतन, गोपाल, देवीदास निंबेटी, मनीष वैष्णव सहित जैतारण पट्टी के समाज बंधू उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न बोलियां भी लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *