21 अप्रैल । कस्बे के निकटवर्ती आकेली रोड़ स्थित बेरा धतुरिया निवासी किशोर कुमावत मावर पुत्र माधुरम कुमावत मावर उम्र 23 वर्ष की गुरुवार को शाम को आकेली मार्ग पर सड़क हादसा हो गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ।हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। सूचना पर निमाज पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड स्थित सेठ कालूराम केसरी बाई राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार को सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच में जूठ गई ।
शव का गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार
शुक्रवार को सुबह चेतन चोराया सांगावास रोड़ स्थित शमशान भूमि पर युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया । परिजनों के रो रो कर हुए बुरे हाल
यूवक रक्षक हिंदू युवा फोर्स का था कार्यकर्ता
आपको बता दे की युवक कस्बे में संचालित रक्षक हिंदू युवा फोर्स ( RHYF ) में सामाजिक रूप से पिछले 3 साल से कार्यकर्ता था। किशोर कुमावत मावर की जैसे ही मौत की खबर मिली रक्षक हिंदू युवा फोर्स के सभी कार्यकर्ता इक्कठे हुए और परिजनों को ढांढस बढ़ाया उधर युवक की शव यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।