प्रयागराज :अतीक और अशरफ की हत्या मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित

Share:-


प्रयागराज, 19 अप्रैल : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में शाहगंज थाना के एस.एच.ओ. अश्वनी कुमार सिंह समेत 5 पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एस.एच.ओ. अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और 3 कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एस.आई.टी. की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस उन्हें लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी। शाहगंज थाना, काल्विन अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित है।
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस घटना की जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) गठित की है। 2 अन्य सदस्यों में एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और निरीक्षक (विवेचना सेल, अपराध) ओम प्रकाश शामिल हैं।

शाइस्ता का राइट हैंड असद कालिया गिरफ्तार
यू.पी. एस.टी.एफ. और प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतीक अहमद गैंग के शूटर असद कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। असद कालिया न केवल अतीक अहमद, बल्कि शाइस्ता परवीन का भी बहुत खास था। उसे शाइस्ता का राइट हैंड बताया जाता है। अतीक की पत्नी उसे अपना छठा बेटा मानती थी। शाइस्ता परवीन फरार है। उसकी विभिन्न राज्यों में सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के बाद 50 हजार रुपए की ईनामी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है। अतीक की पत्नी शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को प्रयागराज और कौशांबी में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर पुलिस और एस.ओ.जी. ने छापा मारा। प्रयागराज के चकिया में भी करीबियों और रिश्तेदारों के घर में पुलिस घुस गई और हर कमरे को खंगाला। छापेमारी की भनक लगते ही चकिया में शाइस्ता के मायके वाले घर छोडक़र भाग गए। मायके वालों के घर छोडक़र भागने से पुलिस हैरान है क्योंकि पिछले हफ्ते असद और फिर अतीक-अशरफ के जनाजे में वे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *