नैनवां, 20 अप्रैल (ब्यूरो)।देई पुलिस द्वारा शारीरिक शिक्षक का अपहरण कर फिरौती मांगने एवं जान से मारने के प्रकरण में गिरफ्तार एक आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है।थाना प्रभारी बुद्धराम जाट ने बताया कि गुढासदावर्तियां गांव निवासी राधेश्याम प्रजापत को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय द्वारा पुलिस रिमांड दिए जाने के बाद इसे गहनता से पूछताछ जारी है। जाट ने बताया कि अन्य दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें दबोचने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।जाट ने बताया कि इस प्रकरण सभी पहलुओं की जांच के अलावा अन्य संभावित कारणों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
2023-04-20