रिहायशी मकान में छिपाये हुए 13 किलो 800 ग्राम डोडा चुरा व 9 किलो 450 ग्राम डोडा पाउण्डर के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

Share:-

टोंक।:पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार के निर्देशानुसार, वृत्ताधिकारी देवली सुरेश कुमार के सुपरविजन में मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबीर की इत्तला पर थानाधिकारी दूनी विजय सिंह मय जाप्ता सउनि भवानी शंकर, हैड कानि. राजेश, शिवराज, बद्री लाल, कानि. रामअवतार, महिला कानि. लाली व कानि. चालक बलराम के द्वारा आरोपी के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर मकान के अन्दर खुला चौक में गन्ने के पेड़ो की आड़ में एक प्लास्टिक कट्टे में 13 किलो 800 ग्राम डोडा चुरा व कोटा स्टोन की कातलिया के नीचे जमीन में मिट्टी के दो घड़ो में कुल 101 प्लास्टिक की थैलिया में 9 किलो 850 ग्राम डोडा पाउण्डर बरामद कर आरोपी शंकर प्रजापत पुत्र पोखर लाल प्रजापत (35) साल निवासी सन्थली थाना दूनी जिला टोंक को अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मुल्जिम के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। मादक पदार्थो कि खरीद फिरोक्त में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *